Saturday, August 27, 2011

free astro seva

ज्योतिष परामर्श द्वारा समाधान नोकरी कारोबार ,आथिक समस्या विदेश यात्रा शादी .मानसिक तनाव ग्रहक्लेश ,शादी में देरी ,नोकरी में तरककी संतान सुख पढाई में रुकावट का समाधान करे गंगोत्री ,उत्तरकाशी के खानदानी ज्योतिष आचार्यो सेफ्री सेवा फ़ोन कॉल .www.jyotishseva.com

2 comments:

  1. वर्तमान समय में जिसके पास नौकरी नहीं है वह नौकरी चाहता है और जिसके पास नौकरी है वह प्रमोशन चाहता है। तंत्र विज्ञान में चंद्रमा की पूजा से नैवेद्य यंत्र की सिद्धि का सरल प्रयोग बताया गया है जिससे व्यापार और नौकरी में अपार धन और तरक्की मिलती है साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना भी बनती है। यह उपाय इस प्रकार है-

    उपाय

    किसी भी पूर्णिमा के दिन रात के समय छत या ऐसे खुले स्थान पर जाएं, जहां चंद्रमा की अच्छी रोशनी आती हो। वहां चंद्रमा के दर्शन होने पर अगरबत्ती-दीपक लगाकर पूजा करें और सफेद सामग्री या दूध से बने व्यंजन जैसे- मिठाई, खीर, रबड़ी आदि का भोग लगाएं तथा नौकरी के लिए प्रार्थना करें। दीपक को भोग के पास ही रख दें। यह साधना नैवेद्य यंत्र सिद्धि कहलाती है।

    इस प्रयोग में विशेष रूप से यह बात ध्यान रखें कि अंधकार या ऐसे स्थान पर प्रयोग न करें जहां चांदनी न दिखाई दे। ऐसा होने पर इस प्रयोग में सफलता नहीं मिलती। चंद्रमा की ऐसी साधना व्यापारी वर्ग, नौकरीपेशा और बेरोजगार लोगों को शीघ्र धन लाभ और पदोन्नति पाने के लिए बहुत असरदार मानी गई है।

    ReplyDelete
  2. शास्त्रों के मुताबिक हिन्दू पंचांग का वैशाख माह भगवान विष्णु को समर्पित हैं। वहीं, पुराणों में शिव और विष्णु में भेद या तुलना निरर्थक ही नहीं पाप भी बताया गया है। क्योंकि वह एक ही परब्रह्म के स्वरूप माने गए हैं। भगवान विष्णु व शिव जगत के संताप और कलह को हरने वाले भी माने गए हैं। इसी भाव से दोनों देवताओं को हरि और हर भी पुकारा जाता है।

    वैशाख माह भगवान विष्णु उपासना के साथ ही गर्मी का मौसम भी होता है। यही वजह है कि वैशाख माह के हर दिन, खासतौर पर शिव भक्ति के दिनों में विशेष मंत्रों से भगवान विष्णु के स्मरण के साथ प्रकृति रूप शिव की पूजा में जल धारा बहुत ही शुभ फल देने वाली मानी गई है।

    शिव वैराग्य के अद्भुत आदर्श हैं। वाघम्बरधारी, सरल और सहज स्वरूप शिव अपने भक्त द्वारा अपनाए पूजा के आसान उपायों और सामग्रियों से भी प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए यहां बताय जा रहा शिवलिंग पूजा का ऐसा आसान उपाय जो जल्द ही खुशहाल बनाने वाला माना गया है -

    वैशाख माह के गर्मी के मौसम में शिवलिंग पर विशेष व आसान मंत्रों के साथ जल अर्पण कर मनोरथ पूर्ति की कामना करना बहुत ही शुभ होता है -

    - सुबह नित्यकर्म और स्नान कर पवित्र हो जाएं।
    - शिव उपासना के लिए सफेद वस्त्र पहनें।
    - पंचोपचार पूजा चंदन या गंध, फूल, नैवेद्य और धूप, दीप से आरती का विधान है। इसके बाद शिव को जल व बिल्वपत्र भी अर्पित करते हुए विष्णु स्मरण के साथ नीचे लिखे शिव मंत्र बोलें -

    ॐ विष्णुवल्लभाय नम:
    ॐ महेश्वराय नम:
    ॐ शंकराय नम:

    - भगवान को नैवेद्य में फल या दूध से बनी मिठाई चढ़ाएं।
    - पूजा के बाद धूप, दीप, कर्पूर की शिव की आरती करें।

    ReplyDelete